मुंबई :वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस (Infosys), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और मारुति (Maruti) जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Stock Indices Sensex) आज (बुधवार) शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक बढ़ गया.
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक (BSE Index) 200.35 अंक या 0.38 फीसद बढ़कर 52,750.01 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 60.15 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 15,808.60 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की तेजी मारुति में रही. इसके अलावा टाइटन, इंफोसिस, टाटा स्टील, एमएंडएम, एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
पढ़ें-सेबी ने स्वतंत्र निदेशकों से जुड़े नियम में किया बदलाव