मुंबई: एशियायी बाजारों से तेजी के संकेत के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 164 अंक चढ़ गया. निफ्टी भी 11,000 अंक के स्तर के पार निकल गया. वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली के समर्थन से बाजार में गति आई.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गिर कर साथ खुला था. एक समय यह 36,784.47 अंक के निचले स्तर तक गया. हालांकि, बाद में यह अपने निचले स्तर से 460 अंक उबरते हुए अंत में 163.68 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,145.45 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 37,244.08 अंक के उच्चस्तर तक भी गया.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.85 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,003.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी 11,028.85 से 10,889.80 अंक के दायरे में रहा.
ये भी पढ़ें-फ्लिपकार्ट ने झारखंड के बुनकरों, शिल्पियों को ऑनलाइन मंच मुहैया कराने के लिये किया एमओयू