दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

गिरावट के बाद बाजार में आया सुधार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा

आज सुबह से ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहा शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 120.65 बढ़त के साथ 37,138.97 के स्तर पर बंद हुआ.

गिरावट के बाद बाजार में आया सुधार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा

By

Published : Aug 2, 2019, 5:45 PM IST

मुंबई: शेयर बाजार में शुक्रवार को घटे भाव पर लिवाली निकलने से गिरावट थम गई. वाहन, आईटी और वित्तीय कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 100 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ.

हालांकि, अमेरिका की चीन से किये जाने वाले आयात पर नये सिरे से शुल्क लगाने की घोषणा से वैश्विक बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 99.90 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,118.22 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 17.35 अंक यानी 0.16 प्रतिशत बढ़कर 10,997.35 अंक पर पहुंच गया. आवास ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी का शेयर 1.75 प्रतिशत बढ़ गया.

बीएसई के 30 शेयर

ये भी पढ़ें-इंटरग्लोब एविएशन की सालाना आम बैठक 27 अगस्त को

कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत बढ़कर 3,203.10 करोड़ रुपये रहा. इससे उसके शेयर में तेजी आयी. लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज आटो, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, हीरो मोटो कार्प, टीसीएस, एल एंड टी और टाटा मोटर्स हैं. इनमें 6.02 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई.

वहीं दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावर ग्रिड, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक तथा आईटीसी नुकसान में रहे. इनमें 2.76 प्रतिशत तक की गिरावट रही.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन के 300 अरब डालर की वस्तुओं के आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा तथा चीन की तरफ से जवाबी कार्रवाई की चेतावनी से वैश्विक बाजारों में गिरावट का रुख रहा.

शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1,56.55 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे. वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details