दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लगातार नए कीर्तिमान रचता बाजार, सेंसेक्स 40,931 तो निफ्टी ने 12,084 का छूआ आंकड़ा - SENSEX

सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान में 529.82 अंक यानी 1.31 प्रतिशत चढ़कर 40,889.23 की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 159.35 अंक यानी 1.34 प्रतिशत बढ़कर 12,073.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

लगातार नए कीर्तिमान रचता बाजार, सेंसेक्स 40,931 तो निफ्टी ने 12,084 का छूआ आंकड़ा

By

Published : Nov 25, 2019, 3:53 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 4:36 PM IST

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को कारोबार के दौरान करीब 40,931 अंकों पर पहुंचा. यह कारोबार के दौरान सेंसेक्स का अब तक का नया उच्चतम स्तर है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12,084 के उच्च स्तर को छुआ.

सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान में 529.82 अंक यानी 1.31 प्रतिशत चढ़कर 40,889.23 की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 159.35 अंक यानी 1.34 प्रतिशत बढ़कर 12,073.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स दिनभर

ये भी पढ़ें-वित्त मंत्रालय ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कॉरपोरेशन बैंक, आंध्र बैंक के विलय को मंजूरी दी

शुरुआती कारोबार में 200 अंक उपर था
बीएसई सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 213.78 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़कर 40,573.19 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक 57.65 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 11,972.05 अंक पर रहा.

निफ्टी दिनभर

इन कारणों की वजह से सेंसेक्स सर्वकालिक ऊंचाई पर

  • बाजार कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध में शांति की नई संभावनायें पैदा हुई हैं. ऐसी रिपोर्ट है कि दोनों के बीच इस साल के अंत तक शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर कर लिये जायेंगे.
  • वैश्विक बाजारों की तेजी और धातु, बैंक और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा है.
    बढ़त वाले शेयर
    गिरावट वाले शेयर
Last Updated : Nov 25, 2019, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details