मुंबई :रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार लाभ के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 308 अंक और चढ़ गया, जबकि निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी में लगातार छठे कारोबारी सत्र में लाभ दर्ज हुआ.
कारोबारियों ने कहा कि रुपये में मजबूती तथा कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 307.66 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,422.88 अंक पर बंद हुआ.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97.80 अंक या 0.64 प्रतिशत के लाभ से 15,435.65 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक 5.90 प्रतिशत चढ़ गया. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 2.13 प्रतिशत का लाभ रहा. घरेलू वाहन कंपनी मार्च तिमाही में मुनाफे में लौटी है. तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 163 करोड़ रुपये रहा है.
एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयर भी 1.47 प्रतिशत तक चढ़ गए.
वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डॉ. रेड्डीज के शेयरों में 4.30 प्रतिशत तक की गिरावट आई.
ये भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक 30 जून तक बढ़ाई गई
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 882.40 अंक या 1.74 प्रतिशत चढ़ा है, वहीं निफ्टी 260.35 अंक या 1.71 प्रतिशत के लाभ में रहा है.
रिलायंस सिक्योरिटी के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, 'अर्थव्यवस्था में सुधार की संभावना और कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे रहने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है. इससे स्थानीय बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गए है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी से बाजार को ताकत मिली.'