दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स में साल की दूसरी बड़ी गिरावट, निवेशकों ने दो दिन में गंवाये 3.79 लाख करोड़ रुपये - Foreign Portfolio Investor

कारोबारियों ने कहा कि कमजोर तिमाही नतीजे, सुस्त पड़ते उपभोग तथा पहले से ऊंचे मूल्यांकन के कारण भी धारणा प्रभावित हुई. दो दिन की गिरावट से बाजार में निवेशकों को 3.79 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

सेंसेक्स में साल की दूसरी बड़ी गिरावट, निवेशकों ने दो दिन में गंवाये 3.79 लाख करोड़ रुपये

By

Published : Jul 19, 2019, 7:30 PM IST

मुंबई: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) को ट्रस्ट के तौर पर सरकार से कर राहत मिलने की उम्मीद समाप्त होने के बाद शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 560 अंक लुढ़क गया. एनएसई का निफ्टी भी 11,500 अंक के स्तर से काफी नीचे बंद हुआ.

कारोबारियों ने कहा कि कमजोर तिमाही नतीजे, सुस्त पड़ते उपभोग तथा पहले से ऊंचे मूल्यांकन के कारण भी धारणा प्रभावित हुई. दो दिन की गिरावट से बाजार में निवेशकों को 3.79 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें-निजी उपयोग के इलेक्ट्रिक वाहनों पर नहीं मिलेगी सरकारी सब्सिडी: मेघवाल

बीएसई-30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 560.45 अंक अथवा 1.44 प्रतिशत टूटकर 38,337.01 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 38,271.35 अंक के निचले और 39,058.73 अंक के उच्च स्तर तक गया.

इसी तरह एनएसई निफ्टी 177.65 अंक अथवा 1.53 प्रतिशत घटकर 11,419.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11,399.30 अंके के निचले और 11,640.35 अंक के उच्च स्तर के बीच रहा.

सेंसेक्स में यह इस साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले बजट के बाद आठ जुलाई को सेंसेक्स 792.82 अंक गिरा था.

पिछले दो दिन की गिरावट में निवेशकों ने शेयर बाजारों में करीब 3.79 लाख करोड़ रुपये गंवा दिये. बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण कम होकर 1,45,34,758.53 करोड़ रुपये पर आ गया.

सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 399.22 अंक यानी 1.03 प्रतिशत और निफ्टी में 133.25 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की गिरावट रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details