मुंबई: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 695 अंक लुढ़क गया. सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और कोटक बैंक जैसे शयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आयी.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 694.92 अंक यानी 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,828.10 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 44,825.37 के रिकार्ड स्तर तक चला गया था.
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्चेंज का निफ्टी 196.75 यानी 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,858.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह अबतक के सर्वोच्च स्तर 13,145.85 तक चला गया था.
ये शेयर लुढ़के
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में कोटक बैंक रहा. इसमें करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आयी. इसके अलावा एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स में भी गिरावट दर्ज की गयी.
तेजी वाले शेयर
दूसरी तरफ ओएनजीसी, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक लाभ में रहे.