मुंबई: कमजोर वैश्विक रुख के बीच बैंकिंग शेयरों में तेजी से बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा चढ़ गया. हालांकि, बढ़त के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स में शुरुआती दौर में 300 अंक से अधिक का उतार चढ़ाव देखा गया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 202.38 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 37,875.69 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 52.65 अंक यानी 0.47 प्रतिशत चढ़कर 11,227.40 अंक पर पहुंच गया.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 202.38 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 37,875.69 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 52.65 अंक यानी 0.47 प्रतिशत चढ़कर 11,227.40 अंक पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें-येस बैंक ने वित्तीय 'सेहत' को लेकर फैलाई जा रही फर्जी खबरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
तेजी वाले शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में चार प्रतिशत तक की तेजी आई.
गिरावट वाले शेयर
वहीं दूसरी ओर, इडसइंड बैंक, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी के शेयरों में 2.15 प्रतिशत तक की गिरावट आई.
शेयर बाजार के पास मौजूद प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 682.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 606.28 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे.
अन्य एशियाई बाजार में, शंघाई, हांगकांग और तोक्यो में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा जबकि सियोल में मामूली तेजी रही.
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट
विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 21 पैसे गिरकर 71.09 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मांग बढ़ने से रुपये पर दबाव देखने को मिला.