मुंबई: मतदान समाप्त होने के बाद जारी एक्जिट पोल में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को बहुमत मिलने के अनुमान सामने आने के बाद आज कारोबार की शुरुआत में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 942 अंक से अधिक उछल गया.
इसके बाद दोपहर 3:10 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का सूचाकंक सेंसेक्स ने 1400 अंकों की उछाल भरी और 39,300 के पार पहुंच गया.
ये भी पढ़ें-अमेरिकी दबाव के आगे नहीं झुकेगी हुआवेईः संस्थापक
कारोबार की शुरुआत में एक समय सूचकांक 962 अंक तक चढ़ गया था. हालांकि, उसके बाद मुनाफा वसूली से इसमें कुछ गिरावट आ गई. इसी प्रकार व्यापक आधार वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) भी शुरुआती कारोबार में 203 अंक बढ़ गया और 03:54 बजे निफ्टी भी 400 अंकों की बढ़त के साथ 11,800 के पार पहुंच गया.