मुंबई: आम चुनाव के परिणाम घोषित होने के एक दिन पहले बुधवार को सकारात्मक कारोबारी रुझानों के बीच कारोबार की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ हुई. प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर खुला और निफ्टी में भी बढ़त दर्ज की गई.
बीएसई संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 107.28 अंकों की बढ़त के साथ 39,077.08 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 10.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,719.90 पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें-अमेरिका-चीन तनाव के चलते ओईसीडी ने वैश्विक वृद्धि के अनुमान को घटाया
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 116.41 अंकों की बढ़त के साथ 39,086.21 पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,160.22 और निचला स्तर 38,903.87 रहा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 18.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,725.95 पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,753.90 और निचला स्तर 11,682.40 रहा.
लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान सात चरणों में संपन्न होने के बाद अब 23 मई को चुनाव परिणाम आने वाले वाले हैं. बाजार विश्लेषक बताते हैं कि बाजार की नजर चुनाव के नतीजों पर टिकी है. हालांकि रविवार को चुनाव के बाद के सर्वेक्षण में भाजपा की अगुवाई में मौजूदा राजग सरकार को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना बताई गई है.