मुंबई : कमजोर वैश्विक रुख के बीच आगामी लोकसभा चुनाव और कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार सतर्क रुख अपनाते हुए खुले.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 36 अंक चढ़ा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 35.69 अंक यानी 0.09 प्रतिशत बढ़कर 38,736.22 अंक पर पहुंच गया. सोमवार को सेंसेक्स 161.70 गिरकर बंद हुआ था.
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 5.65 अंक यानी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 11,598.85 अंक पर पहुंच गया.
विशेषज्ञों के मुताबिक, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते निवेशकों ने सतर्कता भरा रुख अपनाया. इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव और कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे का दौर शुरू होने से भी निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया.
शेयर बाजार के पास मौजूद शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को 329.60 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध रूप से 623.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
ये भी पढ़ें : ई-कचरा क्षेत्र में 2025 तक देश में पांच लाख रोजगार पैदा करने की क्षमता: आईएफसी