दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विदेशी पूंजी की आवक जारी रहने के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी - जारी रहने के बीच शुरुआती

विदेशी पूंजी की आवक जारी रहने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को तेजी के साथ खुले. हालांकि भारतीय बाजारों में भी शेयरों की सीमित बढ़त देखने को मिली.

विदेशी पूंजी
विदेशी पूंजी

By

Published : Sep 15, 2021, 2:10 PM IST

मुंबई : विदेशी पूंजी की आवक जारी रहने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को तेजी के साथ खुले. हालांकि, इस दौरान ज्यादातर एशियाई शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख था, जिसके चलते भारतीय बाजारों में भी सीमित बढ़त देखने को मिली. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा.

इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 64.24 अंक या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 58,311.33 पर था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 22.05 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 17,402.05 पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें - थोक मूल्य सूचकांक बढ़ा

सेंसेक्स में सबसे अधिक 0.93 प्रतिशत की बढ़त टाइटन में हुई. इसके अलावा बजाज ऑटो, एलएंडटी, एमएंडएम, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी ट्विन्स, एचसीएल टेक और टाटा स्टील लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 69.33 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 58,247.09 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 24.70 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 17,380 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,649.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत बढ़कर 73.88 डॉलर प्रति बैरल पर था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details