मुंबई:रुपये में शुरुआती गिरावट के बीच निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को बढ़त के साथ खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में 93 अंक गिर गया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सुबह 11.44 बजे 93.02 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 37,309.47 अंक पर आ गया.
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 39.35 अंक यानी 0.36 प्रतिशत गिरकर 11,014.55 अंक पर आ गया.
ये भी पढ़ें -वित्त मंत्री आज वाराणसी में, उद्योगों की सेहत का जायजा लेंगी
सेंसेक्स के शेयरों में टीसीएस, इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और पावरग्रिड में दो प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई. जबकि एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, सन फार्मा, कोटक बैंक में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा.
अन्य एशियाई बाजारों में, हेंग सेंग, शंघाई कंपोजिट सूचकांक, निक्की और कॉस्पी में शुरुआती कारोबार में तेजी रही.
शेयर बाजारों के पास मौजूद प्रारंभिक आकंड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 305.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 386.23 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे.