दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मुनाफावसूली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) सोमवार के नुकसान के साथ खुले. वहीं बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 100 से अधिक अंक टूटा.

सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट
सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

By

Published : Aug 16, 2021, 12:01 PM IST

मुंबई : वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख तथा मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली के बीच सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी नुकसान के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100 से अधिक अंक टूटा. बाद में यह 20.92 अंक या 0.04 फीसदी के नुकसान से 55,416.37 अंक पर कारोबार कर रहा था.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 11.50 अंक या 0.07 फीसदी के नुकसान से 16,517.60 अंक पर आ गया. सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक एक फीसदी से अधिक टूट गया.

ये भी पढ़ें- अगले साल की शुरुआत में नीतिगत दर में वृद्धि कर सकता है रिजर्व बैंक: विश्लेषक

बजाज ऑटो, मारुति, डॉ. रेड्डीज, एशियन पेंट्स तथा टाइटन के शेयर भी नुकसान में थे. वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टीसीएस तथा टेक महिंद्रा के शेयर लाभ में थे.

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 593.31 अंक या 1.08 फीसदी के उछाल से अपने सर्वकालिक उच्च्स्तर 55,437.29 अंक पर पहुंचा था. वहीं निफ्टी 164.70 अंक या 1.01 फीसदी के लाभ से 16,529.10 अंक पर रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details