दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Russia-Ukraine War: कमजोर वैश्विक बाजारों, तेल कीमतों में तेजी के बीच सेंसेक्स, निफ्टी में तीन फीसदी की भारी गिरावट - रूस यूक्रेन युद्ध

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia-Ukraine War) के कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तीन फीसदी की गिरावट देखी गई. पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स भी 1.40 फीसदी गिरावट के साथ 54,333.81 पर बंद हुआ था.

Sensex, Nifty fall by 3 per cent
सेंसेक्स, निफ्टी में तीन फीसदी की भारी गिरावट (प्रतीकात्मक)

By

Published : Mar 7, 2022, 5:01 PM IST

मुंबई : रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच कमजोर वैश्विक बाजारों और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में लगभग तीन फीसदी टूट गए. शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट देखी गई. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुला और 1,620.73 अंक या 2.98 फीसद की गिरावट के साथ 52,713.08 पर आ गया.

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 447.05 अंक या 2.75 फीसद टूटकर 16,000 के स्तर से नीचे 15,798.30 पर आ गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक गिरावट दर्ज करने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक शामिल थे.पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 768.87 अंक यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 54,333.81 पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 252.70 अंक या 1.53 फीसद टूटकर 16,245.35 पर बंद हुआ था. अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई और तोक्यो लाल निशान में थे.

ये भी पढ़ें - शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 81 पैसे टूटा

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 8.84 प्रतिशत बढ़कर 128.6 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 7,631.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details