दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

धनतेरस के दिन शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सम्वत 2075 में 11.6 प्रतिशत चढ़ा सेंसेक्स - SBI

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 523 अंक के दायरे में घट बढ़ के बाद अंत में 37.67 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,058.06 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त, एसबीआई सात प्रतिशत चढ़ा

By

Published : Oct 25, 2019, 4:46 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 6:14 PM IST

मुंबई: घरेलू मोर्चे पर मिलेजुले संकेतकों के बीच शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 523 अंक के दायरे में घट बढ़ के बाद अंत में 37.67 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,058.06 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान यह ऊपर में 39,241.61 और नीचे में 38,718.27 अंक तक गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.30 अंक या 0.01 प्रतिशत की नाम मात्र की बढ़त के साथ 11,583.90 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक सबसे अधिक लाभ में रहा. उसके बाद भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 7.19 प्रतिशत चढ़ गया.

सम्वत 2075 में सेंसेक्स 11.62 और निफ्टी 10 प्रतिशत चढ़ा
हिंदू कैलेंडर वर्ष सम्वत 2075 में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अच्छा लाभ दर्ज किया है. इस दौरान सेंसेक्स जहां 4,066.15 अंक या 11.62 प्रतिशत चढ़ा है वहीं निफ्टी 1,053.90 अंक या 10 प्रतिशत लाभ में रहा है.

ये भी पढ़ें-त्यौहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए 200 स्पेशल और 2,500 अतिरिक्त ट्रेन चलाएगा रेलवे

चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में एसबीआई का एकीकृत शुद्ध लाभ करीब छह गुना बढ़ गया है. आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, टीसीएस, एचसीएल टेक, मारुति, भारती एयरटेल और इन्फोसिस के शेयर 3.18 प्रतिशत तक चढ़ गए. वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स, वेदांता, एचडीएफसी, कोटक बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और एनटीपीसी के शेयर 4.87 प्रतिशत तक टूट गए.

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का तोक्यो और दक्षिण कोरियो के सियोल में मिलाजुला रुख रहा शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में चल रहे थे.

रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ बंद
इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबार के दौरान रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 70.90 प्रति डॉलर पर चल रहा था. वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 61.56 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

Last Updated : Oct 25, 2019, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details