नई दिल्ली :बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष दस में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में सामूहिक रूप से 1,03,532.08 करोड़ रुपये की गिरावट(market capitalisation of 9 sensex companies declined) आई. सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ. वहीं बीएसई(BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स(sensex) 491.90 अंक या 0.83 प्रतिशत नीचे आया.
शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज(Reliance Industries) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 30,474.79 करोड़ रुपये बढ़कर 16,07,857.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 44,037.2 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 13,67,021.43 करोड़ रुपये पर आ गया.
इसके साथ ही एचडीएफसी (HDFC) की बाजार हैसियत 13,772.72 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,39,459.25 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर(Hindustan Unilever) का बाजार पूंजीकरण 11,818.45 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,30,443.72 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक(ICICI Bank) का बाजार पूंजीकरण 9,574.95 करोड़ रुपये टूटकर 5,49,434.46 करोड़ रुपये पर आ गया.