मुंबई: बैंकिंग शेयरों में मजबूती से सोमवार को शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 100 अंक से मजबूत हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 128.27 अंक की बढ़त के साथ 39,562.99 अंक पर चल रहा था.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.75 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,872.85 अंक पर चल रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, टाटा स्टील, यस बैंक, एसबीआई, पावरग्रिड, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक,मारुति, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 4.53 प्रतिशत तक चढ़ गए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 11,900 अंक के पास - Nifty
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 128.27 अंक की बढ़त के साथ 39,562.99 अंक पर चल रहा था.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 11,900 अंक के पास
ये भी पढ़ें-नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को नहीं मिली विदेश यात्रा की अनुमति
वहीं भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और सनफार्मा 1.63 प्रतिशत तक नीचे आए.