दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 15,200 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50.14 अंक बढ़कर 51,581.66 पर, निफ्टी 11.10 अंक चढ़कर 15,184.40 पर पहुंचा गया.

sensex jumps over 100 pts
sensex jumps over 100 pts

By

Published : Feb 12, 2021, 12:27 PM IST

मुंबई : इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में तेजी तथा विदेशी कोषों की लगातार आवक के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंकों से अधिक की तेजी आई.

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 141.75 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 51,673.27 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 36.50 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 15,209.80 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी इंफोसिस में हुई, जबकि टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर आईटीसी, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और इंडसइंड बैंक लाल निशान में थे.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 222.13 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 51,531.52 पर और निफ्टी 66.80 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 15,173.30 पर बंद हुआ था. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 944.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.76 डॉलर प्रति बैरल पर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details