मुंबई :तीन सत्रों की भारी गिरावट के बाद सोमवार को शेयर बाजारों में फिर तेजी दर्ज हुई. कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों तथा सकारात्मक वृहद आर्थिक संकेतों से बाजार धारणा मजबूत हुई. अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंकों की बैठकों से पहले वैश्विक बाजारों में भी तेजी का रुख था.
बीएसई को 1.40 प्रतिशत का लाभ
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 831.53 अंक या 1.40 प्रतिशत के लाभ के साथ 60,138.46 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 258 अंक या 1.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,929.65 अंक पर पहुंच गया.
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक 7.46 प्रतिशत के लाभ में रहा. भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज और एसबीआई में भी बढ़त रही.
वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट आई.
घरेलू बाजारों में लौटी तेजी
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख, घरेलू मोर्चे पर अनुकूल आर्थिक आंकड़ों तथा दूसरी तिमाही के बेहतर नतीजों के बीच घरेलू बाजारों में आज तेजी लौटी.
उन्होंने कहा कि देश का विनिर्माण पीएमआई अक्टूबर में बढ़कर 55.9 हो गया है, जो सितंबर में 53.7 था.