शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी - सेंसेक्स
शुरुआती सत्र में शीर्ष पर रहने वालों में टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, मारुति, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, एसबीआई, एनटीपीसी, कोटक बैंक और आरआईएल थे.
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 107.81 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 39,089.24 अंक पर पहुंच गया.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 22.45 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,724.75 अंक पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें-चक्रवाती तूफान फोनी को लेकर बेंगलुरू से चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द
शुरुआती सत्र में शीर्ष पर रहने वालों में टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, मारुति, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, एसबीआई, एनटीपीसी, कोटक बैंक और आरआईएल थे.
वहीं, दूसरी ओर एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस, एचयूएल, टाटा स्टील, वेदांता, इंडसइंड बैंक और यस बैंक के शेयर में 2.45 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
कारोबारियों ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में मजबूत लिवाली से निवेशकों की धारणा को बल मिला. लगातार विदेशी पूंजी निवेश से भी बाजार को तेजी मिली.