दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में सुधार - News

शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.41 बजे 92.75 अंकों की मजबूती के साथ 36,573.83 पर कारोबार कर रहा था.

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में सुधार

By

Published : Sep 18, 2019, 12:01 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:10 AM IST

मुंबई:देश के शेयर बाजार में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 140.29 अंकों की मजबूती के साथ 36,621.38 पर, जबकि निफ्टी 55.2 अंकों की बढ़त के साथ 10,872.80 पर खुला.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी बजाज फाइनेंस , रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, येस बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, टाटा स्टील, वेदांत, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, एचडीएफसी और टीसीएस में रही. इन शेयरों में 2.10 प्रतिशत तक की तेजी रही. वहीं, दूसरी ओर मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी और आईटीसी के शेयर 1.50 प्रतिशत तक गिरे.

सेंसेक्स के 30 शेयर

शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.41 बजे 92.75 अंकों की मजबूती के साथ 36,573.83 पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स

तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 21.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,839.35 पर कारोबार करते देखे गए.

सेंसेक्स

विशेषज्ञों के मुताबिक, कच्चे तेल और अमेरिका - चीन व्यापार वार्ता जैसे मुद्दों पर सकारात्मक खबरें मिलने से बाजार धारणा में सुधार आया. सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि, देश के रोजाना के कच्चे तेल उत्पादन के आधे हिस्सों को फिर से हासिल कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-आखिर क्यों धीमी पड़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार ?

ड्रोन हमले के बाद कच्चे तेल का उत्पादन प्रभावित हुआ था. उन्होंने भरोसा दिया है कि महीने के अंत तक संयंत्रों में उत्पादन क्षमता को पूरी तरह से बहाल कर लिया जाएगा.

इस खबर के बाद कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आई, जिससे शेयर बाजारों ने राहत की सांस ली. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.22 प्रतिशत गिरकर 64.41 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 808.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 85.76 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे.

Last Updated : Oct 1, 2019, 1:10 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

News

ABOUT THE AUTHOR

...view details