मुंबई:देश के शेयर बाजार में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 140.29 अंकों की मजबूती के साथ 36,621.38 पर, जबकि निफ्टी 55.2 अंकों की बढ़त के साथ 10,872.80 पर खुला.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी बजाज फाइनेंस , रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, येस बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, टाटा स्टील, वेदांत, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, एचडीएफसी और टीसीएस में रही. इन शेयरों में 2.10 प्रतिशत तक की तेजी रही. वहीं, दूसरी ओर मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी और आईटीसी के शेयर 1.50 प्रतिशत तक गिरे.
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.41 बजे 92.75 अंकों की मजबूती के साथ 36,573.83 पर कारोबार कर रहा था.
तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 21.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,839.35 पर कारोबार करते देखे गए.