दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 17,700 के नीचे पहुंचा - सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा गिरा

सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक से अधिक गिर गया. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 178.60 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,234.67 पर कारोबार कर रहा था. इसी प्रकार निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई.

कारोबार में सेंसेक्स
कारोबार में सेंसेक्स

By

Published : Sep 30, 2021, 10:50 AM IST

मुंबई : विदेशी कोषों के निरंतर बहिर्वाह के बीच और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक एवं आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के फिसलने के साथ सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक से अधिक गिर गया. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 178.60 अंक या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 59,234.67 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 49.15 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 17,662.15 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज को करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इसके बाद पावरग्रिड, कोटक बैंक, मारुति, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक का स्थान रहा. दूसरी ओर, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील, एलएंडटी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और एचयूएल के शेयर लाभ पाने वाले शेयरों में शामिल थे.

ये भी पढ़ें- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 17,700 के नीचे पहुंचा

पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 254.33 अंक या 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,413.27 पर और निफ्टी 37.30 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,711.30 पर बंद हुआ था.

विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने बुधवार को 1,896.02 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की. एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई और सियोल लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग और टोक्यो मध्य सत्र के सौदों में नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत गिरकर 77.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details