मुंबई :एशियाई बाजारों में बड़े पैमाने पर नकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरने के साथ बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिर गया. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 245.5 अंक या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 60,076.87 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 72.40 अंक या 0.40 फीसदी गिरकर 17,926.80 पर आ गया.
सेंसेक्स में एचडीएफसी के शेयर में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई, जिसके सबसे अधिक शेयर गिरे, इसके अलावा डॉ रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और एचसीएल टेक के भी शेयर गिरे. दूसरी ओर, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, पावरग्रिड, मारुति और बजाज ऑटो के शेयर ऊपर चढ़े.
पढ़ें :शेयर मार्केट में लौटी रौनक, IPO में भी बन रहे नए-नए रिकॉर्ड