मुंबई: कारोबार में सेंसेक्स ने 587.44 अंको या 1.59% प्रतिशत के गिरावट के साथ 36,472.93 पर बंद हुआ. इसने कारोबार के दौरान 36,391.35 का निचला और 37,087.58 का उच्च स्तर छुआ.
एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 177.35 अंक या 1.62% प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,741.35 पर बंद हुआ. इसने कारोबार के दौरान 10,718.30 का निचला तथा 10,908.25 का उच्च स्तर छुआ.
देश के शेयर बाजार में आज कारोबार के दौरान काफी उथापटक देखने को मिली. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह पिछले सत्र के मुकाबले मामूली कमजोरी के साथ 37,087.58 पर, एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी तकरीबन सपाट 10,905.30 पर खुला.
ये भी पढ़ें -पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, जानिए प्रमुख शहरों में कीमतें
सेंसेक्स के शेयरों में ब्रिटानिया, टेक महिन्द्रा, डॉक्टर रेड्डी, और टीसीएस में कारोबार में तेजी का रुख रहा.
अन्य एशियाई बाजारों में, हेंग सेंग, शंघाई कंपोजिट सूचकांक, निक्की और कॉस्पी में शुरुआती कारोबार में तेजी रही.