दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 15,300 अंक से नीचे

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 50 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार चल रहा था.

सेंसेक्स
सेंसेक्स

By

Published : Feb 17, 2021, 10:50 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 11:10 AM IST

मुंबई : वैश्विक बाजारों की नरमी के बीच कुछ बड़ी कंपनियों के नुकसान के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक गिर गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 310.50 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,793.67 पर कारोबार कर रहा था.

इसी प्रकार, एनएसई का निफ्टी भी 74.35 अंक यानी 0.49 प्रतिशत नीचे 15,239.10 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले इंडिया लगभग चार प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे अधिक नुकसान में रही. इसके बाद ओएनजीसी, एचडीएफसी, टीसीएस, पावरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा. दूसरी ओर, बजाज ऑटो, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़त में रहीं.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 49.96 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,104.17 अंक पर और निफ्टी 1.25 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,313.45 अंक पर बंद हुआ था.

पढ़ें-दिसंबर तिमाही में भारत की जीडीपी में आ सकती है एक प्रतिशत गिरावट: बैंक ऑफ अमेरिका

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे. उन्होंने मंगलवार को 1,144.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

एशियाई बाजार दोपहर के कारोबार में मिश्रित थे. हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में चल रहा था, जबकि जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में थे.

इस बीच, कच्चा तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत बढ़कर 63.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Last Updated : Feb 17, 2021, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details