दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चुनावी नतीजों के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, वोडाफोन आईडिया 26% नीचे - market closed with a fall amid election results

महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्तूबर को हुए चुनावों के नतीजों का असर बाजार में भी देखने को मिला. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिखी. वोडाफोन आईडिया का शेयर 26.55% गिरा.

चुनावी नतीजों के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, वोडाफोन आईडिया 26% नीचे

By

Published : Oct 24, 2019, 4:30 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 5:04 PM IST

मुंबई: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में मामूली गिरावट दर्ज हुई. राज्य विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी भाजपा के लिए मिलेजुले नतीजों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी और बैंकिंग कंपनियों शेयरों में गिरावट आई, जिससे बाजार नीचे आ गए.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 486 अंक नीचे ऊपर चढ़ने उतरने के बाद अंत में 38.44 अंक या 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 39,020.39 अंक पर बंद हुआ कारोबार के दौरान यह 38,840.76 अंक के निचले स्तर तक गया. इसने 39,327.15 अंक का उच्चस्तर भी छुआ.

सेंसेक्स दिनभर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.50 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिर कर 11,582.60 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक, एसबीआई और इंडसइंड बैंक 5.76 प्रतिशत तक टूट गए.

निफ्टी दिनभर

सेबी और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने इन्फोसिस के खिलाफ व्हिसलब्लोअर द्वारा कंपनी के शीर्ष प्रबंधन के खिलाफ की गई शिकायत की जांच शुरू कर दी है. इससे इन्फोसिस का शेयर 2.36 प्रतिशत तक टूट गया. इसके अलावा सरकार ने राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) से कंपनी में कथित अनियमितता की जांच करने को कहा है.

सेंसेक्स के 30 सूचकांक

वहीं, दूसरी ओर भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक,एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर 3.31 प्रतिशत तक चढ़ गए. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन स्पष्ट बहुमत की ओर अग्रसर हैं. वहीं हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत मिल रहे हैं. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिखी. वोडाफोन आईडिया का शेयर 26.55% गिरा.

वोडाफोन के शेयर

हरे निशाने के साथ खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था. सेंसेक्स 265.66 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के बाद 39,324.49 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 63.15 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के बाद 11,667.25 के स्तर पर खुला था.

एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख
अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वहीं चीन के शंघाई में नुकसान रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त में चल रहे थे.

रुपया 11 पैसे मजबूत
अंतर बैंक विदेशी विनियम बाजार में दिन में कारोबार के दौरन रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 71 प्रति डॉलर पर चल रहा था.

तेजी वाले शेयर
भारती एयरटेल - 3.23
रिलायंस - 3.03
आयशर मोटर्स - 2.96
एचसीएल - 2.17
टाइटन ­- 2.10

गिरावट वाले शेयर
इंफ्राटेल -7.98
ग्रासिम -6.36
येस बैंक -5.37
एसबीआई -4.47
गेल -3.73

Last Updated : Oct 24, 2019, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details