मुंबई :रियल्टी, वाहन एवं धातु कंपनियों के शेयरों में हुए नुकसान और वैश्विक बाजारों में जारी बिकवाली दबाव के बीच सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को 554.05 अंक का गोता लगा गया. बीएसई का तीस शेयरों का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 554.05 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 60,754.86 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 195.05 अंक यानी 1.07 अंक की गिरावट के साथ 18,113.05 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी चार प्रतिशत घाटे के साथ सर्वाधिक नुकसान में रही. टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और एलएंडटी को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा. क्षेत्रवार आधार पर बुनियादी सामग्री, दूरसंचार, वाहन, रियल्टी एवं धातु सूचकांकों में 2.76 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई. दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, डॉ रेड्डीज, टाइटन और नेस्ले इंडिया के शेयर फायदे में रहे.
यह भी पढ़ें- नए साल के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स ने लगाई 929 अंक की छलांग