मुंबई: पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद बढ़े तनाव से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई जिससे मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 240 अंक टूट गया. वैश्विक बाजारों के नरम संकेतों तथा वित्तीय और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के दबाव से भी घरेलू शेयर बाजारों पर दबाव रहा.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय करीब 500 अंक टूट गया था. हालांकि, बाद में सेंसेक्स ने कुछ नुकसान की भरपाई की और अंतत 239.67 अंक यानी 0.66 प्रतिशत गिरकर 35,973.71 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 35,714.16 अंक के निचले स्तर पर आ गया था.
ये भी पढ़ें-विदेश यात्रा को बढ़ रही लोगों की संख्या, 2018 में वीजा आवेदनों में 13 प्रतिशत बढ़ोतरी
सोमवार को सेंसेक्स 342 अंक मजबूत हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.80 अंक यानी 0.41 प्रतिशत गिरकर 10,835.30 अंक पर बंद हुआ. बैंक, रीयल्टी और सार्वजनिक कंपनियों के शेयर सर्वाधिक नुकसान में रहे. एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसेफ थॉमस ने कहा, ''घरेलू शेयर बाजार दो कारणों से मुख्यत: गिरावट में रहे. पहला कारण खुलने के बाद से ही लगभग सभी एशियाई शेयर बाजारों का गिरावट में रहना है.
दूसरा कारण भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमला करना रहा है. उन्होंने कहा कि पहले कारण का व्यापक स्तर माना जा सकता है जबकि दूसरे कारण का असर सीमित और अल्पकालिक है. उन्होंने कहा कि विशेषकर आम चुनाव के नजदीक आ जाने के कारण आने वाले समय में बाजार में उथल-पुथल देखने को मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमला किया. इसे 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकवादी हमला का बदला माना जा रहा है. सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक को सर्वाधिक 2.26 प्रतिशत का नुकसान हुआ. इसके बाद एचडीएफसी में 2.10 प्रतिशत की गिरावट रही.
अन्य कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, वेदांता, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और सन फार्मा के शेयर भी गिरावट में रहे.
पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने से टूटे घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 240 अंक टूटा - सेंसेक्स
सोमवार को सेंसेक्स 342 अंक मजबूत हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.80 अंक यानी 0.41 प्रतिशत गिरकर 10,835.30 अंक पर बंद हुआ. बैंक, रीयल्टी और सार्वजनिक कंपनियों के शेयर सर्वाधिक नुकसान में रहे.
हालांकि, बजाज ऑटो और एशियन पेंट्स के शेयर बढ़त में रहे. ब्रोकरों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की ताजा बिकवाली से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार सोमवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,764.40 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.
हालांकि, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 2,134.35 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध लिवाल रहे. एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.67 प्रतिशत, हांग कांग का हैंग सेंग 0.61 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.37 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.32 प्रतिशत और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 0.32 प्रतिशत की गिरावट में रहे.
यूरोपीय बाजारों में कारोबार के दौरान जर्मनी का फ्रैंकफर्ट डीएएक्स 0.49 प्रतिशत, फ्रांस का पेरिस सीएसी 40 0.42 प्रतिशत और ब्रिटेन का लंदन एफटीएसई 0.82 प्रतिशत गिरावट में चल रहे थे. अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को 0.23 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ था.
(भाषा)