दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा - India Bull Housing Finances

सोमवार को कारोबार के दौरान 327 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 160.48 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,896.71 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.85 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,588.35 अंक पर बंद हुआ.

मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 160 अंक मजबूत

By

Published : Jul 15, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 7:06 PM IST

मुंबई: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस में तेजी तथा बेहतर आर्थिक परिदृश्य को लेकर अच्छे संकेतों से स्थानीय बाजारों में सोमवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 160 अंक लाभ में बंद हुआ.

कारोबार के दौरान 327 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 160.48 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,896.71 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 39,023.97 तथा नीचे में 38,696.60 अंक तक गया.

ये भी पढ़ें-खराब वित्तीय नतीजों के चलते 30 फीसदी लुढ़का डीएचएफएल का शेयर

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.85 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,588.35 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सूचकांक 11,618.40 - 11,532.30 अंक के दायरे में रहा.

आज के शेयर बाजर के महत्वपूर्ण बिंदू:

  • इन्फोसिस के तिमाही नतीजों के बाद उसके शेयरों ने सोमवार को 7 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई. जिससे इसके बाजार मूल्यांकन में 17,636 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.
  • आवास ऋण देने वाली कंपनी डीएचएफएल को 2018-19 की चौथी तिमाही में 2,223 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. जिसके कारण सोमवार को इसके शेयर 30 प्रतिशत तक गिर गए.
  • इंटरग्लोब एविएशन के सोमवार के विभाजन कि खबरों के बाद शुरुआती नुकसानों को मिटा दिया और सोमवार को मूल्य खरीद के बाद 2 प्रतिशत तक बढ़ गया.
  • कस्टम ड्यूटी डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस द्वारा कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी दिनेश माहेश्वरी की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को फ्यूचर एंटरप्राइज के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट आई.
  • भूषण पावर ऐंड स्टील द्वारा करीब 1,775 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की खबर के बाद इलाहाबाद बैंक का स्टॉक 8% गिर गए.

सेंसेक्स

  • खुला-39,009
  • सबसे ज़्यादा-39,023
  • सबसे कम- 38,696
  • बंद-38,896 (0.41%)

निफ्टी

  • खुला-11,614
  • सबसे ज़्यादा-11,618
  • सबसे कम-11,532
  • बंद-11,588 (0.31%)

तेजी वाले शेयर

  • इन्फोसिस - 749.40 (7.24%)
  • सनफार्मा - 420.40 (3.12%)
  • यूपीएल - 648.00 (2.85%)
  • टेक महिन्द्रा - 679.55 (2.07%)
  • मारूती - 6079.95 (1.85%)

गिरावट वाले शेयर

  • इन्डिया बुल हाऊसिंग फाईनेंस - 636.95(4.35%)
  • इन्डसइन्ड बैंक- 1473.45(2.39%)
  • एल एंड टी- 1440.00(1.83%)
  • भारती एयरटेल- 351.00(1.43%)
  • यस बैंक - 92.85(1.43%)
Last Updated : Jul 15, 2019, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details