मुंबई: वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की सतत बिकवाली से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सुबह 11.41 बजे 271.57 अंक या 0.74 प्रतिशत गिरकर 36,292.31 पर कारोबार कर रहा था.
जबकि निफ्टी 80.30 अंक यानी 0.74 प्रतिशत गिरकर 10,760.35 अंक पर चल रहा था.
पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 36,563.88 अंक पर और निफ्टी 10,840.65 अंक पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स में शामिल येस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एसबीआई, एचसीएल, टीसीएस, एलएंडटी, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के शेयर में 4.21 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई.
वहीं टाटा मोटर्स, मारुति, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर और भारती एयरटेल का शेयर 1.40 प्रतिशत तक चढ़ गया.
ब्रोकरों के अनुसार, अमेरिका के फेडरल रिजर्व की संघीय मुक्त बाजार समिति के नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती के फैसले के बाद भविष्य में नीतिगत दरों में और कटौती होने की उम्मीद के चलते निवेशकों के बीच सावधानी भरा रुख देखा गया.
ये भी पढ़ें-वित्त मंत्री आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगी
अब यह दर दो प्रतिशत से घटकर 1.75 प्रतिशत रह गई है. आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 959.09 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.11 प्रतिशत बढ़कर 63.67 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है.