दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स में 770 अंकों की भारी गिरावट; बैंक, ऑटों के शेयर लुढ़के - सेंसेक्स,

कमजोर घरेलू और वैश्विक रुख के बीच वित्तीय और वाहन कंपनियों एवं बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को कारोबार में 770 अंक गिर गया.

सेंसेक्स में 770 अंकों की भारी गिरावट; बैंक, ऑटों के शेयर लुढ़के

By

Published : Sep 3, 2019, 3:36 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:24 AM IST

मुंबई: कमजोर घरेलू और वैश्विक रुख के बीच वित्तीय और वाहन कंपनियों एवं बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को कारोबार में 770 अंक गिर गया.

आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के प्रयास में, सरकार ने शुक्रवार को 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को विलय करने की एक मेगा योजना का खुलासा किया. जो बैंकों को रास नहीं आया और बैंकिंग सेक्टर्स में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला.

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार में 769.88 अंक यानी 2.06 प्रतिशत गिरकर 36,562.91 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 225.35 अंक यानी 2.04 प्रतिशत लुढ़क कर 10,797.90 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी

ये भी पढ़ें -जियो फाइबर से टक्कर लेने के लिए एयरटेल ने पेश की एक्सट्रीम एप

2019-20 की जून तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि 6 साल के निचले स्तर 5 प्रतिशत पर आ गई, जो विनिर्माण उत्पादन में भारी गिरावट और कृषि क्षेत्र की गतिविधि में कमी के कारण आई है. जिसका घरेलू बाजारों पर खासा असर हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), एनटीपीसी, वेदांता, आईटीसी और एसबीआई में रही. इनके शेयर 5 प्रतिशत तक गिर गए.

बीएसई के 30 शेयर

वहीं, दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक के शेयरों में तेजी देखी गई. कारोबारियों के मुताबिक, कमजोर वृह्द आर्थिक आंकड़ों और अगस्त में वाहन कंपनियों की बिक्री घटने से शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है.

गणेश चतुर्थी के मौके पर सोमवार को शेयर बाजार बंद था. शेयर बाजारों के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,162.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,502.27 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध खरीदार रहे.

तेजी वाले शेयर

  • टेक महिन्द्रा - 703.00 (1.35%)
  • एचसीएल टेक - 1,106.00 (0.51%)

गिरावट वाले शेयर

  • टाटा स्टील - 329.30 (-4.52%)
  • अल्ट्रासीमेंट - 3,875.00 (-4.37%)
  • आईसीआईसीआई बैंक - 391.85 (-4.35%)
  • टाईटन - 1,058.40 (-4.23%)
  • आईओसी - 117.40 (-4.12%)
Last Updated : Sep 29, 2019, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details