दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 504 अंक लुढ़का - Sensex

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 'सेंसेक्स' कारेाबार के दौरान एक समय 586 अंक की गिरावट में था. कारोबार की समाप्ति पर यह 503.62 अंक यानी 1.29 प्रतिशत लुढ़ककर 38,593.52 अंक पर रहा.

बैंक, वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 504 अंक लुढ़का

By

Published : Sep 25, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:54 PM IST

मुंबई: वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी की चिंताओं और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच बैंक एवं वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी नुकसान के कारण बुधवार को सेंसेक्स 504 अंक लुढ़क गया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 'सेंसेक्स' कारेाबार के दौरान एक समय 586 अंक की गिरावट में था. कारोबार की समाप्ति पर यह 503.62 अंक यानी 1.29 प्रतिशत लुढ़ककर 38,593.52 अंक पर रहा.

एनएसई का निफ्टी भी 148 अंक यानी 1.28 प्रतिशत गिरकर 11,440.20 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, येस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक,

आईटीसी, वेदांता, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील और एलएंडटी में 7.37 प्रतिशत तक की गिरावट रही.

इनके अलावा पावरग्रिड, टीसीएस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4.39 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली.

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में राजनीतिक क्षेत्र में अनिश्चितता, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध तथा वैश्विक आर्थिक नरमी के कारण शेयर बाजारों पर दबाव रहा.

एशियाई बाजारों में हांग कांग का हैंग सेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में रहा. कारोबार के दौरान यूरोपीय बाजार एक प्रतिशत तक की गिरावट में चल रहे थे.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि पर 8 दिन बाद लगा ब्रेक, कच्चा तेल भी टूटा

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने वैश्विक नरमी को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया. रुपया नौ पैसे गिरकर 71.10 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 1.65 प्रतिशत गिरकर 62.06 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details