दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बाजार में गिरावट से निवेशकों की 3.7 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी - market collapse

शेयर बाजार में सोमवार का दिन निवेशकों के लिए अच्छा नहीं रहा. निवेशकों की करीब 3.7 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई. सेंसेक्स में पिछले दो माह में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

downfall in sensex
downfall in sensex

By

Published : Feb 22, 2021, 8:43 PM IST

नई दिल्ली :बीएसई सेंसेक्स में जोरदार गिरावट से सोमवार को निवेशकों की 3.7 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई. सेंसेक्स में पिछले दो माह में यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है.

कारोबार बंद होने के समय बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,71,883.82 करोड़ रुपये घटकर 2,00,26,498.14 करोड़ रुपये रह गया. 19 फरवरी को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,03,98,381.96 करोड़ रुपये था.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 1,145 अंक या 2.25 प्रतिशत टूटकर 49,744.32 अंक पर आ गया. सेंसेक्स में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 306.05 अंक या 2.04 प्रतिशत के नुकसान से 14,675.70 अंक पर आ गया.

कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड के तकनीकी शोध प्रमुख अशीष विश्वास ने कहा, 'बाजार निफ्टी 50 सूचकांक को 14,750 अंक से ऊपर बनाये नहीं रख सका. बहरहाल तकनीकी कारक बताते हैं कि आने वाले दिनों में बाजार में शेयर मूल्यों में और गिरावट रह सकती है.'

पढ़ें- आरबीआई का नया आदेश, अब इस बैंक के ग्राहक ₹1000 से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे

विश्वास ने कहा कि बाजार की स्थिति में आने वाले तकनीकी सुधार यानी ऊंचाई से नीचे की तरफ बनने वाले प्रवाह को 14,500 से लेकर 14,300 के बीच समर्थन मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details