मुंबई: मतदान बाद के सर्वेक्षणों में राजग को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान दिखाये जाने से बीएसई सेंसेक्स दिन भर के कारोबार में 1,400 अंकों से भी अधिक की तेजी के साथ 39,300 से ऊपर चल रहा था.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 1,421.90 अंक बढ़कर 39,352.67 अंक पर बंद हुआ. एक दिन में सेंसेक्स की यह दूसरी सबसे ज्यादा बड़ी बढ़त है. इसके पहले यह 18 मई 2009 को 2,110.79 अंक बढ़ा था.
ये भी पढ़ें:एक्जिट पोल के नतीजों से रुपये में भी जोरदार उछाल, डॉलर के मुकाबले 73 पैसे हुआ मजबूत