मुंबई: बैंकिंग, धातु और रीयल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली से बुधवार को सेंसेक्स कारोबार के दौरान 221.55 अंकों की बढ़त के साथ 40,469.78 अंकों पर बंद हुआ.
बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 350 से अधिक अंक उछलकर 40,606.91 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया.
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस दौरान 12,000 अंक के करीब पहुंच गया. निफ्टी 43.80 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,961.00 अंक की ऊंचाई पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, येस बैंक, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स और एलएंडटी में 2.54 प्रतिशत तक की तेजी आई.
वहीं, दूसरी ओर भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति और एसबीआई के शेयर 3 प्रतिशत तक गिर गए.
ये भी पढ़ें:बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 108 अंक चढ़ा