कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली से बाजार धारणा पर असर पड़ा. सकारात्मक वृहत आर्थिक आंकड़ों के साथ बीएसई सेंसेक्स शुरू में बढ़त के साथ 36,279.63 अंक पर खुला और एक समय 36,375.80 अंक तक चला गया। हालांकि बाद में अंतिम समय में मुनाफा वसूली से इसमें गिरावट आयी और यह 35,962.79 अंक तक चला गया.
ये भी पढ़ें-एरिक्सन को कर्ज भुगतान न करना अवमानना नहीं : आरकॉम
अंत में यह 119.51 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,034.11 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 720 अंक लुढ़का था.
खाद्य वस्तुओं के दाम कम होने से खुदरा मुद्रास्फीति 19 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गयी. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.75 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,793.65 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,891.65 तथा 10,772.10 अंक के दायरे में रहा.