मुंबई: विदेशी कोषों के प्रवाह तथा इक्विटी निवेशकों के लिए कर रियायतों की उम्मीद के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 40 हजार के पार चला गया. वहीं, निफ्टी भी जबरदस्त तेजी के साथ 11,880 से ऊपर खुला. कुछ घरेलू कंपनियों की बीती तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजों से शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.30 बजे पिछले सत्र से 218.84 अंकों यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 40,050.68 पर कारोबार कर रहा था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 56.55 अंकों यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 11,843.40 पर बना हुआ था.
टैक्स कटौती में उम्मीद के बीच सेंसेक्स 40 हजार के पार, निफ्टी में भी तेजी
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.30 बजे पिछले सत्र से 218.84 अंकों यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 40,050.68 पर कारोबार कर रहा था.
टैक्स कटौती में उम्मीद बीच सेंसेक्स 40 हजार के पार, निफ्टी में भी तेजी
ये भी पढ़ें-अस्थायी है भारत में आर्थिक सुस्ती का दौर: अंबानी
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एलएंडटी, इन्फोसिस, आईटीसी, वेदांता, एचडीएफसी बैंक, बजाज आटो, कोटक बैंक और सनफार्मा के शेयर दो प्रतिशत तक के लाभ में थे. वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स, येस बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयर तीन प्रतिशत तक के नुकसान में कारोबार कर रहे थे.
Last Updated : Oct 30, 2019, 3:33 PM IST