मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 39,000 के पार
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10:25 बजे 349 अंकों की मजबूती के साथ 39,017 पर और निफ्टी को भी लगभग इसी समय 88 अंकों की बढ़त के साथ 11,712 पर कारोबार करते देखा गया.
मुंबई: देश के शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है. आरबीआई द्वारा इस सप्ताह रेपो दर में कटौती और सकारात्मक वैश्विक धारणा की उम्मीद के बीच सेंसेक्स ने सोमवार के कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड 39,017 के अपने उच्च स्तर को छुआ.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10:25 बजे 349 अंकों की मजबूती के साथ 39,017 पर और निफ्टी को भी लगभग इसी समय 88 अंकों की बढ़त के साथ 11,712 पर कारोबार करते देखा गया.
ये भी पढ़ें-जेट एयरवेज : पायलटों ने उड़ान से दूर रहने का फैसला 15 अप्रैल तक टाला
ब्रोकरों के अनुसार चीन-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता के चलते एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख देखा गया। इसके अलावा मार्च में चीन में विनिर्माण गतिविधियां बढ़ी हैं, इसका भी असर घरेलू बाजार पर पड़ा है. शुक्रवार को सेंसेक्स 127 अंक की तेजी के साथ 38,672.91 अंक और निफ्टी 11,623.90 अंक पर बंद हुआ था.