मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार तेजी के बीच बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 260 अंक चढ़ गया. बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 40,736.14 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाले प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स को सुबह 11.50 बजे 296.87 अंकों की तेजी के साथ 40,766.57 पर कारोबार करते देखा गया. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी को लगभग इसी समय 81.30 अंकों की तेजी के साथ 12,021.40 अंकों पर कारोबार करते पाया गया.
रिलायंस के शेयर भी सर्वकालिक उंचाई पर
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुरुआती कारोबार में चार प्रतिशत की बढ़त के साथ दिन में कारोबार के दौरान के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 1,571 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है.