दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बुलंदियों पर बाजार : रिकॉर्ड स्तर पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 13,800 के पार

अमेरिका में कोरोना महामारी से निपटने को बड़े राहत पैकेज का असर अन्य देशों पर भी देखने को मिला. सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी ने नई बुलंदियों को छुआ.

शेयर बाजार
शेयर बाजार

By

Published : Dec 28, 2020, 10:33 AM IST

मुंबई :अमेरिका में कोरोना के कहर से निपटने के लिए प्रोत्साहन पैकेज से घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को फिर बहार आई. सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर नई बुलंदियों को छुआ. सेंसेक्स 47,000 के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर खुला और 47,354.71 तक उछला जोकि अब तक की ऐतिहासिक उंचाई है.

इसी प्रकार, निफ्टी 13,800 के ऊपर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान नई उंचाई 13,865.45 को छुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना राहत पैकेज पर हस्ताक्षर करने की खबर से एशियाई बाजार गुलजार हुआ.

सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 363.37 अंकों यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 47,336.91 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी बीते सत्र से 101.80 अंकों यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 13,851.05 पर बना हुआ था.

47,153.59 पर खुला सेंसेक्स

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 180.05 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचे स्तर 47,153.59 पर खुला और 47,354.71 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 47,152.03 रहा.

निफ्टी 13,815.15 पर खुला

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 65.90 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड उंचा स्तर 13,815.15 पर खुला और 13,865.45 की नई उंचाई को छुआ जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,813.50 रहा.

पढ़ें- चालू खरीफ सत्र में अभी तक सरकार ने 84,328 करोड़ रुपये के धान की खरीद की

जानकार बताते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2.3 ट्रिलियन डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज पर हस्ताक्षर करने से एशियाई बाजारों में रौनक लौटी है. इससे पहले ट्रंप ने इस पैकेज पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था. यह पैकेज कोरोना महामारी से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निटपने के लिए दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details