शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी
सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक तक चढ़ कर अब तक के अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया. वहीं शुरुआती सत्र में एनएसई का निफ्टी भी 11,856 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर चल रहा था.
मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में दो प्रतिशत तक की तेजी के बल पर बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक तक चढ़ कर अब तक के अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया.
विदेशी निवेश के जारी रहने से भी निवेशकों को बल मिला. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एक समय 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 39,487.45 (अब तक के सर्वोच्च) अंक के स्तर पर पहुंचने के बाद 136.38 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,412.02 अंक के स्तर पर चल रहा था.
ये भी पढ़ें-उड्डयन क्षेत्र के हालिया संकट से यात्रियों की वृद्धि पर होगा असर: रिपोर्ट
वहीं शुरुआती सत्र में एनएसई का निफ्टी भी 11,856 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर चल रहा था. मंगलवार को बीएसई अपने सर्वोच्च स्तर 39,275.64 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी भी 11,787.15 अंक के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ था.
सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि ठोस विदेशी निवेश की वजह से पिछले कुछ सप्ताह में भारतीय बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला है. उन्होंने कहा, "कंपनियों की कमाई में वृद्धि एवं चुनावी आंकड़े से बाजार की दिशा प्रभावित होगी."
शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़े के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,038.58 करोड़ रुपये के और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 37.22 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे. आरआईएल के शेयर 2.30 प्रतिशत तक चढ़े, जिससे शेयर बाजार 100 अंक तक चढ़ गया. कंपनी गुरुवार को वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के कमाई के आंकड़े जारी करेगी.
शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर 2.04 प्रतिशत तक चढ़ गए.
वहीं यस बैंक, वेदांता, एसबीआई, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और इन्फोसिस के शेयर 2.38 प्रतिशत तक गिर गए. अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई, तोक्यो एवं सिओल के बाजार लाल अंकों में चल रहे हैं.