नई दिल्ली :बाजार नियामक सेबी (market regulator sebi) ने तीन कंपनियों- क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (clean science and technology), श्रीराम प्रॉपर्टीज (Shriram Properties) और जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट (GR Infraproject) को प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IOP) के जरिए धन जुटाने की मंजूरी दी है.
तीनों फर्मों ने अप्रैल में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपने प्रारंभिक कागजात दाखिल किए थे.
सेबी द्वारा दी जानकारी के मुताबिक क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, श्रीराम प्रॉपर्टीज और जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट को सेबी ने अपनी राय क्रमश: 12 जून, 15 जून और 16 जून को बताई.