नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष (current financial year) की पहली तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ (standalone net profit ) में 55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,504 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की. बैंक को 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 4,189.34 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है.
रेग्युलेटरी फाइलिंग (regulatory filing) के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की स्टैंडअलोन कुल आय 2021-22 की पहली तिमाही में बढ़कर 77,347.17 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 74,457.86 करोड़ रुपये थी.
कुल अग्रिमों में से बैंक की गैर-निष्पादित संपत्तियां (non-performing assets) जून के अंत में घटकर 5.32 प्रतिशत हो गई, जो पिछले साल जून के अंत में 5.44 प्रतिशत थी.