दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रुपया 52 पैसे मजबूत होकर 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद - रुपया 52 पैसे मजबूत होकर 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

बाजार में रुपया शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 52 पैसे मजबूत होकर 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह लगातार तीसरा दिन है जब रुपया मजबूत हुआ है. इस दौरान रुपया 80 पैसे मजबूत हुआ है.

रुपया 52 पैसे मजबूत होकर 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद
रुपया 52 पैसे मजबूत होकर 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

By

Published : Apr 29, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 5:07 PM IST

मुंबई: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर के नरम पड़ने तथा घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में रहने से बुधवार को अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 52 पैसे मजबूत होकर 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह लगातार तीसरा दिन है जब रुपया मजबूत हुआ है. इस दौरान रुपया 80 पैसे मजबूत हुआ है.

कारोबार की शुरुआत में भारतीय मुद्रा 75.94 रुपये प्रति डॉलर पर खुली. कारोबार के दौरान इसने 75.60 रुपये प्रति डॉलर का उच्चतम और 75.96 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर को छुआ. अंत में यह 52 पैसे बढ़कर 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. एक दिन पहले मंगलवार को यह 76.18 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें-अप्रैल-मई के लिए कोई वेतन नहीं, मालवाहक विमान पायलटों को उड़ान घंटों के मुताबिक भुगतान: स्पाइस जेट

कारोबारियों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों की बढ़त के साथ शुरुआत ने रुपये की मदद की. कई देशों में धीरे धीरे लॉकडाउन समाप्त करने की शुरुआत से बाजार धारणा में सुधार हो रहा है. इस बीच बीएसई का सेंसेक्स 519.56 अंक की बढ़त के साथ 32,634.08 अंक पर और निफ्टी 150.70 अंक की तेजी के साथ 9,531.60 अंक पर चल रहा था.

कच्चे तेल का ब्रेंट वायदा 1.96 प्रतिशत की मजबूती के साथ 20.86 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 29, 2020, 5:07 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details