मुंबई:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डॉलर के रुख में मजबूती के चलते रुपया बुधवार को 35 पैसे गिरकर 74.76 (अनंतिम) रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर बंद हुआ.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 74.74 पर खुला, और कारोबार के अंत में 74.76 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 35 पैसे की गिरावट को दर्शाता है. रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.41 पर बंद हुआ था.
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना में पूर्व उप राष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन आगे चल रहे हैं लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी कांटे की टक्कर जारी है.
ताजा रिपोर्टों में 538 'इलेक्टोरल कॉलेज सीट' में से बाइडेन के 220 और ट्रंप के 213 पर जीत दर्ज करने का दावा किया गया है.