दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 76.10 के निचले स्तर पर पहुंचा - rupee opened weak against dollar

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय (Interbank foreign exchange) में डॉलर के मुकाबले रुपया खराब शुरुआत के साथ 76.05 पर खुला. यह बाद में 76.10 के निचले स्तर पर पहुंचा गया जो पिछले बंद के मुकाबले 22 पैसे की गिरावट दर्शाता है.

rupee opened weak against dollar
डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर

By

Published : Dec 15, 2021, 11:50 AM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Covid Omicron variant) से घरेलू स्तर पर चिंताओं तथा मजबूत विदेशी फंड बहिर्वाह से बुधवार को शुरुआती सौदे में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे फिसलकर 76 से नीचे पहुंच गया.

विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजार में सुस्त रुख तथा मजबूत अमेरिकी मुद्रा का घरेलू स्तर पर भी असर पड़ा, जिससे रुपये में गिरावट देखी गई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय (Interbank foreign exchange) में डॉलर के मुकाबले रुपया खराब शुरुआत के साथ 76.05 पर खुला. यह बाद में 76.10 के निचले स्तर पर पहुंचा गया जो पिछले बंद के मुकाबले 22 पैसे की गिरावट दर्शाता है.

इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 10 पैसे की गिरावट लेकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 महीने के निचले स्तर 75.88 पर बंद हुआ था.

व्यापारियों का कहना है कि रुपये में गिरावट का कारण कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के तेजी से फैलने की आशंका भी है. देश में इस स्वरूप के अब तक 61 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- दो साल में दोगुने हो गए डीमैट अकाउंट, अभी और बढ़ेगी तादाद, जानिए क्यों ?

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की गिरावट लेकर 96.51 पर पहुंच गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details