मुंबई : कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Covid Omicron variant) से घरेलू स्तर पर चिंताओं तथा मजबूत विदेशी फंड बहिर्वाह से बुधवार को शुरुआती सौदे में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे फिसलकर 76 से नीचे पहुंच गया.
विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजार में सुस्त रुख तथा मजबूत अमेरिकी मुद्रा का घरेलू स्तर पर भी असर पड़ा, जिससे रुपये में गिरावट देखी गई.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय (Interbank foreign exchange) में डॉलर के मुकाबले रुपया खराब शुरुआत के साथ 76.05 पर खुला. यह बाद में 76.10 के निचले स्तर पर पहुंचा गया जो पिछले बंद के मुकाबले 22 पैसे की गिरावट दर्शाता है.
इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 10 पैसे की गिरावट लेकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 महीने के निचले स्तर 75.88 पर बंद हुआ था.