दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे चढ़ा

घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के चलते भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में 74.44 के स्तर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच यदि स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों में बढ़ोतरी हुई तो रुपये की तेजी पर लगाम लग सकता है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे चढ़ा
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे चढ़ा

By

Published : Apr 28, 2021, 1:10 PM IST

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के चलते भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 22 पैसे बढ़कर 74.44 के स्तर पर पहुंच गया.

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच यदि स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों में बढ़ोतरी हुई तो रुपये की तेजी पर लगाम लग सकता है. इसके अलावा निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के परिणाम का इंतजार भी है.

पढ़ेंःआंध्र प्रदेशः कोरोना महामारी ने ली डेढ़ साल की मासूम की जान

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.49 पर खुली और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 74.44 के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले करीब 22 पैसे की वृद्धि दर्शाता है.

रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 74.66 पर बंद हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details