दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.62 पर खुला और शुरुआती कारोबार में पांच पैसे के बढ़त हासिल करते हुए 73.59 के स्तर पर पहुंच गया.

rupee-rises
भारतीय रुपया

By

Published : Dec 14, 2020, 11:29 AM IST

मुंबई: विदेशी मुद्रा की आवक जारी रहने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान पांच पैसे मजबूत होकर 73.59 के स्तर पर आ गया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.62 पर खुला, फिर बढ़त हासिल करते हुए 73.59 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले पांच पैसे की बढ़त दर्शाता है.

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रुपये ने अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 73.64 के निचले स्तर को भी छुआ.

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की तेजी के साथ 73.64 के स्तर पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 4,195.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

पढ़ें- आज से चौबीसों घंटे मिलेगी आरटीजीएस सुविधा

इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.68 फीसदी बढ़कर 50.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details