मुंबई: विदेशी मुद्रा की आवक जारी रहने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान पांच पैसे मजबूत होकर 73.59 के स्तर पर आ गया.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.62 पर खुला, फिर बढ़त हासिल करते हुए 73.59 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले पांच पैसे की बढ़त दर्शाता है.
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रुपये ने अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 73.64 के निचले स्तर को भी छुआ.