मुंबई:विदेशी कोषों की लगातार आवक और कोरोना वायरस की वैक्सीन के संबंध में सकारात्मक प्रगति के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे बढ़कर 73.95 के स्तर पर आ गया.
कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूती, विदेशी कोषों की लगातार आवक और कमजोर अमेरिकी मुद्रा ने रुपया का समर्थन किया.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.98 पर खुला, और बढ़त दर्ज करते हुए 73.95 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की मजबूती को दर्शाता है.